Breaking

Tuesday, December 27, 2022

कोरोना से निपटने तैयारियों की मॉक ड्रिल

 


भोपाल
- कोरोना के नए वैरिएंट से लड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तैयार है। यह तैयारी जांचने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की गई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस दौरान गांधी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल का अवलोकन किया।

 साथ ही उन्होंने कोरोना के केस बढ़ने की स्थिति में क्या व्यवस्थाएं की जाएंगी, इसकी जानकारी डॉक्टरों से ली। सारंग ने यह भी कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शुभकामनाएं भी वर्चुअल मोड में ही स्वीकार करेंगे। यह व्यवस्था कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है। सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 एलपीएम की है। अस्पताल में कुल 1498 बिस्तर हैं, जिसमें 1045 ऑक्सीजन बेड्स हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम हर परिस्थिति से निपटने को तैयार हैं। ऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages